सोशल क्लब ने मनाई गांधी जयंती - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सोशल क्लब ने मनाई गांधी जयंती

बस्ती। सोशल क्लब द्वारा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में बापू-शास्त्री के जयन्ती अवसर पर गांधी कला भवन में महात्मा गांधी और शास्त्री चौक पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन् किया गया।

जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, संस्थापक उमेश श्रीवास्तव , बालचन्द्र शुक्ल ने कहा कि बापू- शास्त्री ने देश को आजाद कराने के साथ ही भारत के सृजन में अतुलनीय योगदान दिया है। ऐसे महापुरूषों को सदैव स्मरण किये जाने की जरूरत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपेश्वर त्रिपाठी, रामानन्द नन्हें, अमर सोनी, दीपक गौड़, सलमान खान, रमेश गुप्ता, वीरू चौधरी, अखण्ड पाल, हिमांशु प्रताप गौतम, मिथलेश प्रजापति आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×