Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

स्वच्छ भारत मिशन से महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहे पीएम मोदी – नितेश शर्मा

भानपुर, बस्ती। रविवार को रामनगर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोखर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। साथ ही उजाला समूह की सोनम देवी को चाभी सौंपकर शौचालय भवन के सही रख रखाव की जिम्मेदारी दिया।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी। स्वच्छता मिशन गांधीजी का सपना था, जो आज पूर्ण होता दिख रहा है। हमारी सरकार शौचालय पर विशेष ध्यान दे रही है। ज्यादातर लोगों को शौचालय दे दिया गया है।

ग्राम प्रधान नीलम पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण करा के कीर्तिमान स्थापित किया है। लोगों से अपील की कि जो लोग अपना मकान बनवा रहे हैं, वे शौचालय भी अवश्य बनवाएं। यह स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। कहा कि लोग खुले में शौच न जायें इसलिए कि गंदगी के कारण ही तमाम प्रकार की बीमारियां हमें अपनी चपेट में ले रही हैं।

इस दौरान भाजपा नेता सुनील पांडेय, प्रमोद प्रजापति, बृजेश पांडेय, आशुतोष शुक्ल, विपिन कुमार, मंगरू प्रसाद शर्मा, रविंद्र यादव, चंद्रिका शर्मा, हनीफ अंसारी, रामचंद्र निषाद, श्याम सुंदर, रामकेश गौतम, पंडोही सोनापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

×