अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा ने धूमधाम से मनाया महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

अम्बेडकरनगर :-(मार्तण्ड प्रभात) अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा ने वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस जिला कार्यालय नाथू बाबा मंदिर पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर में जिलाध्यक्ष रामचन्दर गोंड की अध्यक्षता व प्रदेश मंत्री साधू गोंड के दिशा निर्देशन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया। जिलाध्यक्ष रामचन्दर गोंड ने कहा कि यह देश विविधताओं का देश है। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से हम सब प्रेरणा ले।
आवश्यकता पड़ने पर सब मिलकर एक साथ काम करें। किसी भी समाज के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है, आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज के सभी लोगों को शिक्षित करें। बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता है और बगैर शिक्षा के हक की लड़ाई भी नहीं लड़ सकते हैं। शिक्षित होकर अधिकार समझने की जरूरत है। समाज के सीधेपन का कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाकर अत्याचार व उत्पीड़न किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री साधू गोंड ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाए और इसमें सभी समाजों का योगदान हो और एक साथ बड़ा कार्यक्रम हो। उन्होंने कहा कि आज सभी को एक साथ बैठने की आवश्यकता है। जिले के संगठन में नवयुवकों की भागीदारी पर विचार किया। इस मौके पर ऋषि कुमार ने कहा कि यह सिर्फ समाज का गौरव नहीं है, पूरे राष्ट्र का गौरव है। इनसे प्रेरणा लेकर जीवन को आगे बढाएं। उन्होंने समाज से आह्वान भी किया है कि समय-समय पर एकता का परिचय दें और समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा हों।
इस मौके पर विजय गोंड ने अपने संबोधन में समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार व समाज की एक जुटता पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश कुमार, बाबूलाल धुरिया, अवधेश गोंड, शिव प्रसाद गोंड, रामलौट गोंड, रामसंवारे धुरिया, विकास गोंड, सूरज गोंड, गोपाल गोंड, मोल्हूराम, कुलदीप गोंड, डाॅ0 ओ0पी0 सहाय आदि लोग उपस्थित रहें।

