अच्छा कार्य करने वालों का प्रोत्साहन जरूरी है-जिलाधिकारी

बस्ती, 21 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जनपद में एक सप्ताह तक मनाये गये अमृत महोत्सव के तहत सराहनीय योगदान देने वाले स्कूलों और संस्थाओं को हरि ओम जय माँ कल्याण समिति सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आशुतोष नारायण मिश्रा एवं जिलाधिकारी ने भित्तिचित्र प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा अच्छा कार्य करने वालों का प्रोत्साहन जरूरी है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से उर्मिला एजुकेशनल अकेडमी, केंद्रीय विद्यालय गणेशपुर, डॉन वॉस्को स्कूल, श्रीकृष्ण पांडे इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीवीएम कान्वेंट स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, यूनिक साइंस एकेडमी,
सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, शिव हर्ष किसान इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग, दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवा कॉलोनी, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, गिरजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार दुबे, श्रीमती रमा शर्मा, चक्रधर मौर्य, अरविंद पांडे, नवीन श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम गौतम शामिल है।

