Tuesday, July 15, 2025
बस्ती मंडलसंतकबीरनगर

अधिकारीगण शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रहें अप-टू-डेट-डीएम

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रदेश में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर संदर्भो/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद संत कबीर नगर के पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है।

जिलाधिकारी ने भविष्य में भी आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भो/शिकायतों के निस्तारण में गतिशीलता एवं गुणवत्ता बरकरार रखने तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी जनपद का रैंक और बेहतर करने की अपेक्षा व्यक्त किया है।

जनपद स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन का ही परिणाम है कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर संदर्भो के निस्तारण में जनपद ने पुनः प्रथम रैकिंग हासिल किया है।

×