Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती नोडल नामित-

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती राकेश कुमार गौतम को सरयू नहर संचालन प्रणाली बस्ती एंव अयोध्या खण्ड के लिए नोडल नामित किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि नहरों पर लगे सेन्सर से चालित नहरों के डिस्चार्ज की सूचना उन्हें प्रतिदिन एसएमएम द्वारा भेजी जाय।

 

अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बस्ती शाखा की कुल 85 तथा अयोध्या की 57 नहरें बस्ती जनपद में है। इसमें से बस्ती में 11 तथा अयोध्या शाखा की 20 नहरों में पहली बार पानी छोड़ा जायेंगा। उन्होने बताया कि पिछले एक वर्ष में तहसील एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नहर के अधूरे कार्यो को पूरा किया गया है। कास्तकारों से भूमि की रजिस्ट्री कराकर अपूर्ण नहरों का गैप भरे गये है, जिससे नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने में सुविधा हुयी है।

 

सरयू नहर खण्ड अयोध्या के अधिशासी अभियन्ता जय सिंह ने बताया कि बस्ती में नगर रजवाहा को पूरा कर लिया गया है तथा इसमें अब 44 किलोमीटर टेल तक पानी छोड़ा जायेंगा।

 

उन्होने बताया कि वर्ष 2019 में 15 किलोमीटर तक ही यह नहर कम्पलीट थी और पानी आता था। प्रशासन के सहयोग से 2020 में गैप पूरा करके 38 किलोमीटर तक नहर संचालित की गयी । इस वर्ष इस नहर का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब 44 किलोमीटर नहर का निर्माण पूर्ण करके टेल तक पानी पहुॅचाया जायेंगा। उन्होने किसानों से अपील किया है कि समय पर नहर में उपलब्ध पानी से समुचित सिंचाई करे तथा पानी का दुरूपयोग न करें।

×