अनियंत्रित कार दुकान से टकराई, दो लोगो को मौत

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) प्रदेश के बस्ती जिले मे कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूपार चैकी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुकान मे घुस गयी गाड़ी मे सवार दो व्यक्तियो की मौत हो गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूपार चैकी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुकान मे घुस गयी ।
गाड़ी मे सवार हरिशकंर उपाध्याय निवासी ग्राम डिलिया,प्रभात कुमार की मौके पर मौत हो गयी है पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है।

