Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

“अपनी माटी अपना दम आओ मिलकर खेले हम” के नारों से गूंजे जनपद के सभी ब्लाक

बस्ती:-(मार्तण्ड प्रभात) सांसद खेल महाकुंभ के जन जागरण हेतु जनपद के सभी 14 ब्लाकों में बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा जिस भी चौराहे से होकर गुजरी वहां के स्थानीय जनता ने जोरशोर से स्वागत किया। अपनी माटी अपना दम आओ मिलकर खेले हम के नारों से गूंजे जनपद के सभी ब्लाक।साथ ही कार्यकर्ताओ ने पत्रक और पम्पलेट देकर जन जागरण का कार्य किया।

मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने कहाँ सांसद खेल महाकुम्भ इस जनपद का अब तक का सबसे ऐतिहासिक खेल महोत्सव होने जा रहा है। इसी क्रम में 2 नवम्बर को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में दीपोत्सव का कार्यक्रम होना है जिसमे 5100 दीये जलाये जाऍंगे, इसकी भी तैयारी पूरी हो चुकी है। दीपोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी आदित्य श्रीवास्तव को दी गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्येक ब्लॉक में कार्यक्रम संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए।

परशुरामपुर ब्लाक में हरिद्वार मिश्रा एवं अनंत कृष्ण पाण्डेय, विक्रमजोत ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख के के सिंह और भानु प्रताप सिंह, हर्रैया ब्लाक में वरुण सिंह, दुबौलिया ब्लाक में सुनील सिंह और विवेकानंद मिश्रा,

कप्तानगंज ब्लाक में राजेश त्रिपाठी और राजेश पाल चौधरी, गौर ब्लाक में वरुण पाण्डेय, सल्टौआ में दुष्यन्त सिंह एवं पवन कसौधन, रामनगर ब्लाक में यशकांत सिंह व विनोद शुक्ला, रुधौली राजकुमार चौधरी व राकेश शर्मा, साऊँघाट में ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार एवं अमृत कुमार वर्मा, सदर ब्लाक में राकेश श्रीवास्तव एवं अनूप खरे, बनकटी ब्लॉक में अरविंद पाल और अश्वनी उपाध्याय, कुदरहा ब्लॉक में पिंटू तिवारी और जगदीश शुक्ला, बहादुरपुर ब्लाक में सोनू सिंह वाह प्रमोद पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गई है।

×