अपने तैनाती क्षेत्र में निवास करे खण्ड विकास अधिकारी

बस्ती 28 जून 2022 सू0वि0, जिले की ग्राम पंचायतों के सभी तालाबों की सूची सम्पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने उप जिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि तालाब का आकार, अवैध अतिक्रमण की स्थिति एवं अन्य विवरण उपलब्ध कराया जायेंगा। इसका संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव संयुक्त रूप से मुआयना करेंगे तथा रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने अमृत सरोवर निर्माण की प्रगति की समीक्षा किया तथा समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाए पूरा कराने का निर्देश दिया। वर्तमान समय में 119 अमृत सरोवर पर काम चल रहा है।
उन्होेने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान तैयार कराये। इसमें बालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, रनिंग टैªक तथा ओपेन जिम की व्यवस्था कराये। छोटे बच्चों के लिए झूला तथा स्लाइडर भी लगवाये जाय।
वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदायी की समीक्षा में उन्होने पाया कि 1813420 के सापेक्ष 461000 गड्ढे खुदे है। उन्होने तीन दिन के भीतर सभी गड्ढों की खुदायी का निर्देश दिया है। गोशाला की समीक्षा में उन्होने पाया कि सभी 56 गोशालाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये है। उन्होने इन गोशालाओ का भ्रमण भी कर लिया है।
उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें। प्रत्येक कार्य दिवस 10.00 से 12.00 बजे तक कार्यालय बैठै एंव जन सुनवाई करें। एक मुलाकाती रजिस्टर मेनटेन करे, जिसमें सभी मिलने आने वाले लोगों का विवरण दर्ज किया जाय।
उन्होने आई.जी.आर.एस. मामलों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया है। वर्तमान समय में 465 डिफाल्टर प्रकरण लम्बित है। 24 घण्टे के भीतर इनकी रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने का उन्होेने निर्देश दिया। समीक्षा में उन्होने पाया कि मुख्यमंत्री संदर्भ 20, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 108, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के 116, सम्पूर्ण समाधान दिवस के 44, आनलाइन संदर्भ 160, पीजी पोर्टल भारत सरकार 12 तथा शासन एवं राजस्व परिषद के 05 संदर्भ लम्बित है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि प्रत्येक दिन आई.जी.आर.एस. पोर्टल स्वयं देखे।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र एवं जी.के. झॉ, डिप्टी सीएमओ आर.के. हलदार, बीएसए जगदीश शुक्ल, पीडी कमलेश सोनी, डीआईओएस डी.एस. यादव, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, एबीएसए तथा बीडीओ तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।

