Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा चुनाव प्रचार

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रतिबन्धों में छूट प्रदान किया है। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है।

उन्होने बताया कि प्रचार-प्रसार का प्रतिबन्धित समय सायं 08.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे के बजाय अब रात्रि 10.00 बजे से 06.00 बजे तक रहेंगा। प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

राजनैतिक दल खुले स्थानों पर उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ मीटिंग एवं रैली कर सकेंगे। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार पद यात्रा की जा सकेंगी।

×