Sunday, August 31, 2025
अयोध्या

अयोध्या में दर्शनमार्ग को चौड़ा करने के लिए चला बुलडोजर

अयोध्या :-(संवाददाता) रामलाल दर्शन मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो चुका है।इसके लिए बुल्डोजर के मध्यम से दुकानों को आज से प्रशासन ने गिराना शुरू कर दिया। अधिकांश दुकानदारों ने दुकान खाली कर दिया ।दुकानदारों को पहले ही मुवावजा दिया जा चुका है।

आपको बता दे की अयोध्या की गलियां काफी संकरी है इसलिए दर्शन में भीड़ की वजह से अक्सर समस्या हो जाती थी। रामलाल के दर्शन को सुगम बनाने के लिए आमावा मंदिर से हरद्वारी बाजार तक के मार्ग को 14 मीटर चौड़ा करना है जिसके लिए लगभग 300 से 350 दुकानदारों और मकानों को हटाना है।चौड़ीकरण का यह कार्य श्रृंगारहाट से अमावा मंदिर तक होना है।

31 जुलाई से आरंभ हो रहे सावन झूला मेला के पहले रामलला के दर्शन मार्ग पर चौड़ीकरण का काम तेज हो गया हैl चौड़ी करण की जद में आए दुकानदारों से दुकान खाली करने के अनुरोध के बाद अब बुलडोजर लगाकर दुकान तोड़ने का काम शुरू हो गया हैl

इस संबंध में एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने कहा है कि व्यापारियों की रजामंदी से उचित मुआवजा देकर दुकान वालों को तोड़ा जा रहा है।यह सड़क चौड़ी करण हो रही है। सड़क चौड़ी करण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में आसानी होगी और वे रामलला का आसानी से दर्शन जाकर कर सकेंगे।