अरविन्द अध्यक्ष, शिवशंकर मंत्री बने सल्टौवा के अधिवेशन में उठे मुद्दे

बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सह शाखा विकास खण्ड-सल्टौवा गोपालपुर का अधिवेशन एवं चुनाव बुधवार को ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में विकास खण्ड के विभिन्न विभागो के सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।
अधिवेशन एवं चुनाव में सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद पर अरविन्द चौधरी, मंत्री पद पर शिव शंकर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम, लेखा सम्प्रेक्षक के पद पर मंशाराम, निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव अधिकारी के रूप में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरूणेष पाल, ने चुनाव सम्पन्न कराया एवं संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया।
निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद के द्वारा दिलाई गई, एवं सभी कर्मचारियों से एक जुटता बनाए रखने की अपील की गई।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, ने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, सरकार कर्मचारियों की मांगो पर कोई ठोस कार्यवाही न करके उसे नजर अंदाज कर रही है, जिसका खामियाजा कर्मचारी भुगत रहा है। सरकार स्थाई नियुक्ति न करके संविदा, आउट सोर्सिग की भर्ती कर बेरोजगार नवयुवको का भविष्य बर्बाद कर रही है, पूर्व से मिलने वाले तमाम सुविधाओं पर रोक लगा दिया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोष व्याप्त है। एकजुट होकर संघर्ष करने से ही रास्ता निकलेगा।
अधिवेशन में दिनेश चन्द्र, प्रमिला चौधरी, पल्लवी चौधरी, ज्ञानमती, सुनीता देवी, राम नयन, गुरू प्रसाद, प्रमोद चौहान, महेन्द्र कुमार, राम ललित, करिया प्रसाद, मिश्री लाल, सुभाष चन्द्र, हरिभान, स्वामी नाथ, प्रमोद कुमार, पृथ्वी राज, शिवप्रसाद यादव, सुग्रीव कुमार, इन्द्रजीत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

