अराजक तत्वों ने गिराए विद्यालय का नवनिर्मित बाउंड्री

बस्ती।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय सदर जनपद बस्ती में प्रधान द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की बाउंड्री का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें बहुत तेजी से कार्य चल रहा था।
दिनांक 22 सितंबर दिन जो को शाम 5:30 बजे रोज की तरह कार्य समाप्त हुआ उसी दिन रातों-रात कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय की बाउंड्री वाल गिरा दिया। सुबह सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर देखा तो वह दंग रह गए ।
प्रधान प्रतिनिधि ने आनन-फानन में सचिव पूनम शर्मा को सूचना दिया, सूचना पाकर सचिव पूनम शर्मा मौके पर पहुंचकर विद्यालय का गिरा हुआ बाउंड्री वाल का जायजा लिया । इससे उन्होंने अफसोस जताया कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जो भी कार्य कराया जा रहा है जिसमें मटेरियल जैसे बालू मौरंग सीमेंट मजदूरी का दिहाड़ी का काफी नुकसान हुआ।
सचिव ने कहा कि विद्यालय के विकास कार्यों में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे विद्यालय के विकास के कार्यों में कोई बाधा ना उत्पन्न हो जिसमें प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य कराया जाए तो उसमें कोई बाधा ना उत्पन्न हो ।

