Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अवैधानिक और अनियमितता पूर्ण स्थानांतरण के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बस्ती । यूएपी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेत्थ मिनिस्ट्रियल एशोसिएशन जनपद शाखा बस्ती द्वारा लीपिकों के स्थानांतरण के विरोध के क्रम में मुख्यमंत्री को 6 बिंदुओं को आधार बताकर स्थानांतरण निरस्त किए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष शिव चंद्र मिश्र और मंत्री भागवत प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए पत्र में बताया गया कि 20% से अधिक कर्मचारियों का स्थानांतरण एक साथ नहीं हो सकता जबकि 61% का किया गया है जो की पूरी तरह से अवैधानिक है। उसके साथ ही अन्य कई कारण पत्र में बताते हुए स्थानांतरण निरस्त किए जाने की मांग की।

इस मौके पर भागवत प्रसाद चौधरी, शिव चन्द्र मिश्रा अध्यक्ष, भागकत प्रसाद चौधरी महामंत्री, राकेश कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार मिश्र, वागेंद्र प्रसाद , दिनेश कुमार, प्रेम नाथ, खजय सिंह , हरिनाथ वर्मा, राम शकर पाल ,राधेश्याम पाल , आशुतोष दूबे, अकाश श्रीवास्तव, काशी प्रसाद ,अशोक कुमार चौधरी, गिरजेश कुमार,मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री पंकज शर्मा, इंद्रेश मिश्रा, हरि प्रसाद , हरिनारयान,सपना अनुरागी,राम प्रकाश,सतोष सुनार,दिलीप कुमार,कमर हसन,सूशील कुमार,सन्नी जियाठी, अजनी मिश्रा, उमेश चंद्र, सतानन्द मणि जिपाठी ,अनिरुद्ध प्रसाद यादव, अनिल कुमार आदि जनपद बस्ती के समस्त लिपिकीय सम्यगीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

×