Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

आगामी त्योहार को देखते हुए पीस पार्टी कमेटी मीटिंग हुई संपन्न

बस्ती :- (राजकुमार) कोविड 19 व आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए पीस पार्टी कमेटी की मीटिंग नगर थाना परिसर मे संपन्न हुई ।

मीटिंग मे सभी ग्राम प्रधानो बी डी सी व हिन्दू मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो को बुलाकर आगामी त्योहार को मे अगर कोई बाद विवाद या कोई समस्या हो तो अवगत कराया जाए।

त्योहार सकुशल रुप से मनाए व पुलिश प्रशासन का सहयोग करे कोविड 19 का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए।

मौके पर थानाध्यक्ष बाबूलाल उप निo विद्यासागर काoदीपक सिंह कक्कू शुक्ला अब्दुल कलाम सीताराम रविन्द्र सत्यराम निषाद विशाल विक्रम अवधेश राजू चन्द्रेश आदि मौजूद रहे।

×