Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होगा कार्यक्रम ” प्रशासन गांव की ओर”

 

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 20 से 26 दिसम्बर 2021 तक जिले के सभी कार्यालयों में सुशासन सप्ताह आयोजित करने के लिए सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि मुख्य सचिव उ0प्र0 के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में लोक शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया जायेंगा। जन समस्याओं के निवारण एवं सर्विस डिलेवरी में सुधार के लिए ‘‘प्रशासन गॉव की ओर‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा।

उन्होने निर्देश दिया कि सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों, नवाचारों तथा सुधारों का विवरण गुड गर्वेनेन्स पोर्टल पर फोटो सहित अपलोड किया जायेंगा। उन्होने सभी अधिकारियों को सप्ताह भर आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट भी इस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सीएमओ डॉ0 चंद्रशेखर, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीआईओएस डी. एस. यादव, उदय प्रकाश पासवान, संदीप वर्मा, ए. एम. ए. विकास मिश्रा, सावित्री देवी, मनीष सिंह, शिवशंकर सिंह, डॉ0 विवेक, अर्थ एंव संख्याधिकारी सादुल्लाह खान, इंद्रजीत मौर्य, तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

×