आजादी के अमृत महोत्सव पर 360500 तिरंगा फहराये जाने का लक्ष्य,

बस्ती 08 जुलाई 2022 सू0वि0, स्वतंत्रता की 75वी वर्षगॉठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जायेंगा। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने उक्त निर्देश दिया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में सभी विभागों की पूर्णरूपेण सहभागिता होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि जनपद में 360500 तिरंगा फहराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खण्ड स्तर पर बीडीओ तथा तहसील स्तर पर एसडीएम को नोडल नामित किया गया है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक मनाये जाने के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में डीआईओएस, बीएसए तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य बेहतर ढंग से कार्यक्रम आयोजित करायेंगे।
उन्होने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, तकनीकी संस्थानों यथा आईटीआई, पालीटेक्निक के प्राचार्य तथा ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतराज, स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य सुरक्षा/खाद्य रसद, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में पूरी तन्मयता से जिम्मेदारी निभायें।
जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उपायुक्त एन.आर.एल.एम. के निर्देशन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा ध्वज बनाने का कार्य किया जायेंगा। 3×2 तथा डेढ×एक की माप में खादी अथवा सूती या पालिस्टर कपड़े का तिरंगा बनाया जायेंगा, जो इस दौरान सूर्योदय के साथ फहराया जायेंगा तथा सूर्यास्त के समय राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक प्रतिदिन उतार लिया जायेंगा। गॉवों में निगरानी समिति के माध्यम से इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेंगा कि हर घर में यह कार्यक्रम संवैधानिक तरीके से दिये गये निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराया जायें। इस दौरान लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए प्रभात फेरी, पोस्टर प्रतियोगिता, झण्डा गीत तथा रैली निकालकर राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को भी लोगों को बताया जायेंगा।
बैठक में सीएमओ डा. हरिदास अग्रवाल, एसडीएम जी.के. झा., शैलेष कुमार दुबे, एन.आर.एल.एम. रामदुलार, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, सावित्री देवी, मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार गौतम, श्रीप्रकाश पाण्डेय, धनेन्द्र सिंह, राम विनोद मौर्या, अजय सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

