’’आदर्श पत्रकारिता और हम’’ आने वाली पीढ़ीयो के लिए वरदान साबित होगा – नरेंद्र श्रीवास्तव

बस्ती 18 सितम्बर , राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को कहा है कि आदर्श पत्रकारिता करने के लिए पहले आदर्श पुरूष बनना बहुत ही आवश्यक है पत्रकार समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने के साथ-साथ स्वच्छ समाज का निर्माण करता है जो व्यक्ति काम करता है उसी की आलोचना होती है।
रविवार को पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के सभागार मे सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कह पत्रकार का कर्तव्य है कि समाज को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे अपना अहम योगदान प्रदान करें।कोई पैसे से बडा नहीं होता हैं जो दिल से बडा होता हैं वही बडा होता हैं,जिसके पास संसाधन नहीं हैं वह तो पैदल रहेगा ही संसाधन के रहते हुए जो व्यक्ति संसाधनो का दुर्पयोग ना करें वो व्यक्ति समाज के नजर में सबसे बडा व्यक्ति है। आदर्श पत्रकारिता हो,आदर्श व्यापार हो,आदर्श राजनीति हो या कोई और क्षेत्र हो यदि आप यह चाहते है की उसमे आदर्श स्थापित हो तो आपको आदर्श बनना पड़ेगा,अगर आप चाहते है की पत्रकारिता पाक-साफ रहे तो आपको अच्छा इंसान बनना पडेगा।
अनिल श्रीवास्तव पत्रकारिता के वो स्तम्भ थे जो समाज की बुराईयों को दूर करने का कार्य करते थे उनकी लेखनी बहुत ही मजबूत थी और यही चीज हर पत्रकार के अन्दर होनी चाहिए।उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ’’आदर्श पत्रकारिता और हम’’ आने वाली पीढ़ीयो के लिए वरदान साबित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयन्त मिश्रा,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल,कृष्ण देव मिश्र,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,रामनरेश मन्जुल,अवधेश त्रिपाठी,सरदार जगवीर सिंह,सत्येन्द्र नाथ मतवाला,दशरथ प्रसाद यादव,महेन्द्र तिवारी,विशाल पाण्डेय,डा0 वीके वर्मा,लक्ष्मी नरायण पाण्डेय,मजहर आजाद,अनुराग कुमार श्रीवास्तव,आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र गुप्ता तथा संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।कार्यक्रम मे स्व0 श्रीवास्तव द्वारा लिखी गयी पुस्तक ’’आदर्श पत्रकारिता और हम’’ का विमोचन किया गया तथा उनकी स्मृति मे प्रेस क्लब के सभागार मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके 185 व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा आर्युवेद,होम्योपैथिक तथा अग्रेंजी दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर तमाम पत्रकार,समाजसेवी,नेता और प्रेस क्लब के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

