Tuesday, July 15, 2025
राजनीतिलखनऊ

आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 33 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

पार्टी की इस लिस्ट में डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा समाजसेवी और बिजनेसमैन शामिल हैं।

इससे पहले पार्टी ने 16 जनवरी को यूपी की 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसके बाद 18 जनवरी को दूसरी लिस्ट जारी की गई थी और इसमें 20 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ था।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी तक 203 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। जो लोग पूछते हैं कि आम आदमी पार्टी का संगठन कहां है जो लोग पूछते हैं कि आपको अच्छे प्रत्याशी मिलेंगे भी या नहीं उनको मैं बता देना चाहता हूं सबसे योग्य प्रत्याशी अब तक आम आदमी पार्टी ने दिये हैं ।

मात्र 200 प्रत्याशी और हैं जो आने वाले दिनों में हम लोग घोषणा करेंगे। 403 सीटों पर आम आदमी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी। इससे पहले उन्होंने पार्टी में कर्नल इंजीनियर अजय कुमार के शामिल होने की भी महत्वपूर्ण घोषणा की।

×