आम आदमी पार्टी ने निकाला रोड शो ,मांगा समर्थन

बस्ती (मार्तंड प्रभात) आम आदमी पार्टी के 310 सदर विधानसभा प्रत्याशी रमेश सिंह ‘फौजी’ के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में रोड शो किया। शहर के पाण्डेय बाजार से निकला रोड शो मंगल बाजार, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज, गांधीनगर होकर शास्त्री चैक पहुंचा।
यहां लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यर्पण और रमेश सिंह के सम्बोधन के साथ रोड शो का समापन हुआ। पूरी यात्रा में झाडू बटन दबाओगे तो मुफ्त बिजली पाओगे जैसे यूपी के लिये किये गये केजरीवाल के वादों की गूंज सुनाई दी। रमेश सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि मुदछों से मुंह चुराने की सरकारों की आदत हो गई है, वरना बेरोजगारी, महंगाई, उद्योगहीनता, खराब सड़के, छुट्टा जानवर जनता के लिये अभिशाप नही बनते।
जाति धर्म के नाम पर जनता को टुकड़ों में बांटकर, भावनात्मक चोट कर जनता से वोट तो लिया जा सकता है लेकिन बुनियादी विकास नही हो सकता।
मौजूदा सरकार ने पूरे कार्यकाल में विपक्ष और जनता की आवाज दबाने का काम किया। दोहरे मापदंड से जनता कराहती रही और सरकार मनमानी करती रही। कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नही रहा, हत्या, डकैती बलात्कार पूर्व की सरकार के कार्यकाल से ज्यादा हुये। आप प्रत्याशी ने कहा हमेशा पार्टी और नेता को वोट करते आ रहे हैं। आज खुद को वोट देने का वक्त आया है। ‘आप’ को वोट देने का मतलब भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, महिलाओं को 1000 रूपया मासिक पेंशन मिलेगा और बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 5 हजार रूपये माहवार बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
‘आप’ प्रत्याशी ने यह भी कहा मौजूदा सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नही है इसलिये सरकार कानून द्वारा लिये जाने वाले फैसले खुद ही लेती है। अनेक मामलों में ट्रायल की बजाय खुद ही फैसला कर लिया। इसलिये लोकतंत्र को जिताना है तो भाजपा को हराना होगा। पद यात्रा में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल, वैष्णवी सिकरवार, रामनाथ गौतम, उमेश कुमार, सत्यप्रकाश चैधरी, डा. सुबाष वर्मा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के अशोक श्रीवास्तव, व्यापार प्रकोष्ठ के डीसी दुबे, दिनेश गुप्ता, श्याम मनोहर जायसवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

