Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम के तहत संजय चौधरी ने लाभर्थियों में बाटे आयुष्मान कार्ड

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात) आयुष्मान भारत योजना के अंत्योदय लाभार्थियों में सोमवार को कार्ड वितरण हुआ। जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहली बार मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को लाभांवित किया जा रहा है। इसके लिए ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हर ब्लॉक में 125 लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों के हाथों किया गया।

मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री का सपना है कि हर परिवार को आवास, शिक्षा के साथ ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए। जिले के लगभग 88 हजार अंत्योदय कार्ड धारक गरीब होने के बावजूद आयुष्मान भारत योजना से अभी तक वंचित थे। अब इन्हें योजना में शामिल करते हुए इनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शुरू कर दिया गया है। इलाज के लिए अब इन परिवारों को किसी का मोहताज नहीं रहना होगा।

सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अधिक से अधिक अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

जिले में लगभग 88 हजार अंत्योदय कार्ड धारक परिवार व प्रदेश में ऐसे करीब 40 लाख परिवार हैं, जो योजना से वंचित थे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से इन्हें आच्छादित करते हुए इन परिवारों का डाटा अभियान के डाटाबेस के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है। 

सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ. एफ हुसैन, डॉ. सीएल कन्नौजिया, डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी, डॉ. स्वाति, अजय मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, सचिन चौरसिया, विनय सिंह सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल रहे।

×