आयुष्मान योजना की धीमी प्रगति से असंतुष्ट हुए सीडीओ

बस्ती :- आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने असंतोष व्यक्त किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि जन सुविधा केन्द्र के संचालक गांव में पहुंचकर समय से कैम्प लगायें। आशा और एएनएम लाभार्थी की सूची के साथ उपस्थित रहें तथा लाभार्थी को भी कैम्प में उपस्थित करायें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि 29 जुलाई को 70 गांवों में से 28 में बीएलई के न पहुंचने से कैम्प आयोजित नहीं हुआ। परशुरामपुर और रामनगर ब्लाक में एक भी कार्ड नहीं बना। जबकि दुबौलिया में मात्र 10 तथा रूधौली में 17 कार्ड बन पाया। इसके पूर्व अभियान की शुरूआत 26 जुलाई को 118, 27 जुलाई को 351 तथा 28 जुलाई को 451 गोल्डन कार्ड बन पाये। मुख्य विकास अधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, सचिव, लेखपाल, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका, तकनीकी सहायक तथा कोटेदार को सक्रिय करने का उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में पीडी कमलेश सोनी, डिप्टी सीएमओ डा0 सीएल कन्नौजिया, डा0 स्वाती त्रिपाठी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, जनसुविधा केन्द्रों के जिला प्रबन्धक, अजय मिश्रा, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ उपस्थित रहे।

