Wednesday, October 15, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

कही आपका नंबर भी फर्जी तो नही, आरटीओ बस्ती का कारनामा

कही आपका नंबर भी फर्जी तो नही, आरटीओ बस्ती का कारनामा

बस्ती। आठ साल तक गाड़ी चलाता रहा व्यक्ति अब पता चला नंबर फर्जी है। जी हां मामला बस्ती जनपद का है जहा आठ साल में कार मालिक, आरटीओ, ट्रैफिक विभाग को पता नहीं चला और गाड़ी चलती रही। इस दौरान कार का कई बार बीमा भी करवाया और दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी से क्लेम भी लिया।

मामला प्रकाश में आने के बाद गाड़ी के मालिक ने शोरूम के मालिक, तत्कालीन एआरटीओ और लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के रामनगर मोहल्‍ला निवासी मनीष मिश्रा का है जो 8 साल से आई 20 र्स्‍पोट्ज वाहन शो रूम से खरीदकर, निर्धारित शुल्‍क जमा कर चला रहे थे।

कार मालिक मनीष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में गोरखपुर के प्रीमियम कार सेल्‍स लिमिटेड वीआर हुंडई के शोरूम से एक कार खरीदी थी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेपर के लिए उन्‍होंने शुल्क भी जमा किया। मगर उन्हें फर्जी आरसी पेपर दे दिए गए। उन्हें जो रजिस्ट्रेशन पेपर मिला था। उसके अनुसार up 51 aa 6262 दिया गया। कार का आरटीओ विभाग में रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ था जबकि कई बार एक्सीडेंट होने पर बीमा का भी लाभ लिया गया।

मामला तब पकड़ में आया जब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया गया।

धोखाधड़ी का यह मामला उजागर होने के बाद कार मालिक द्वारा कोतवाली थाने में वाहन शोरूम के मालिक, तत्‍कालीन एआरटीओ, तत्‍कालीन पंजीयन लिपिक के विरूद्ध धोखाधडी व अन्‍य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में आरोपी लिपिक रिटायर हो चुका है, जबकि आरोपी एआरटीओ दूसरे जनपद में तैनात है।