Wednesday, July 16, 2025
लखनऊ

इमामबाड़े का गुंबद गिरा

बस्ती :- सोमवार को 15 अगस्त के दिन तेज हवा के साथ हुई बारिश में आसिफी इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद गिर गया ।

जिसमे गुम्बद के मलबे की चपेट में आये एक गाइड मुशीर घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर इमामबाड़े में पर्यटकों की भरी भीड़ थी।मलबा हटाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया।

×