इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी की मनाई गई जयंती

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) आज कलवारी में प्रतिभा इलेक्ट्रो होमियोपैथी दवाखाना कलवारी की ओर से इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक काउंट सीजर मैटी की 213वीं जयंती मनाई गई।
इस जयंती कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक काउंट सीजर मैटी के नवीनतम प्रयोग और हानिरहित चिकित्सा पद्धति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सपा के युवा नेता संजय चौधरी भी मौजूद रहे।
जयंती समारोह में प्रतीभा इलेक्ट्रो होमियोपैथिक दवाखाना की ओर से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने तमाम लोगों को चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. प्रेम नारायण ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी के अपने 35 वर्षीय अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी में असाध्य कही जाने वाली बीमारियों का भी इलाज़ संभव है।
मनुष्य में होनी वाली बीमारियों के उपचार के साथ ही साथ पशुपालक भी काफी संख्या में अपने जानवरों का इलाज़ करवाते हैं और लाभान्वित होते हैं। इस जयंती कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश, जयचंद, मेहीलाल, एसके सैनी, भागवत प्रसाद वर्मा आदि इलेक्ट्रो होमियोपैथी के डॉक्टर मौजूद रहे।

