Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ईकेवाईसी ना करवाने वालों को नही मिलेगी 12वी किस्त

बस्ती 06 अगस्त 2022 सू0वि0, आगामी 16 से 23 अगस्त के मध्य ईकेवाईसी से छूटे हुए कुल 168000 किसानों से डोर-टू-डोर सम्पर्क स्थापित कर ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण किया जाना है।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने सभी संबंधित को लिखे हुए पत्र में कहा है कि दिनॉक 10 एवं 11 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर जनपद के सभी ग्राम सभाओं में जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से लम्बित कृषको का ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करायें।

उन्होने बताया है कि पी.एम. किसान सम्मान निधि ईकेवाईसी न कराने वाले कृषको की 12वीं किश्त का भुगतान नही हो सकेंगा। उन्होने यह भी बताया है कि इस अभियान के दौरान विशेष/व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सतत् भ्रमण पर रहकर अपने तहसील/क्षेत्र में उप जिलाधिकारी ईकेवाईसी अभियान का निरीक्षण करेंगे एंव आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। इस अभियान के दौरान मेरे द्वारा भी क्षेत्र का औचक भ्रमण किया जायेंगा।

×