Saturday, August 16, 2025
बस्ती

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के आवाहन पर कर्मचारियों ने किया कार्यबहिष्कार और धरना, प्रदर्शन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) 18 नवम्बर / बस्ती जनपद पर केंद्रीय संगठन के आवाहन पर अपनी मांगो के पूरा ना होने से पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार सभी संविदा कर्मियों ने कार्यबहिष्कार करते हुए मुख्यालय पर सभा कर धरना प्रदर्शन किया।

संघ लखनऊ के इको गार्डन में 7 सितम्बर से ही धरना रत है लेकिन मांगो को प्रशसान द्वारा गंभीरता से ना लिए जाने पर 16/17 नवम्बर को स्वैक्षिक अवकाश के बाद आज 18 नवम्बर को पूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई थी।

जिसके अनुसार 7सूत्रीय मांगो को लेकर आज वृहस्पति वार को कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।