उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स एंड रिप्रजेंटेटिवस एशोसियेशन के प्रांतीय आवाहन पर बस्ती यूनिट ने किया प्रदर्शन

बस्ती।18 अप्रैल।(मार्तंड प्रभात) उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स एंड रिप्रजेंटेटिवस एशोसियेशन के प्रांतीय आवाहन के क्रम में उत्तर एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन बस्ती यूनिट द्वारा कैम्प कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दवा पर जीएसटी समाप्त किये जाने , स्वास्थ्य पर केंद्रीय बजट का पांच प्रतिशत खर्च करने सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया ।
सीटू से सम्बद्ध यूपीएमएसआरए के वरिष्ठ नेता कामरेड मो. फ़ुजैल,केंद्रीय काउंसिल के सदस्य कामरेड राकेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एवं सचिव रंजीत श्रीवास्तव के संचालन करते हुए प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन की प्रमुख मांगों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा देशी कंपनियों का अधिग्रहण को रोके जाने ,वैक्सीन सहित सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियों को पुनर्जीवित किये जाने ,जीवनरक्षक दवाओं के दाम कम किये जाने ,भारतीय पेटेंट कानून को बचाये जाने, दवाओं की ऑन लाइन बिक्री रोके जाने , 800 से ज्यादा जीवन रक्षक दवाओं के दामो में एनपीपीए द्वारा 10.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी वापस लिए जाने, आदि शामिल है।
जुलूस में सीटू नेता कामरेड के के तिवारी सहित, यूनियन के उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव,मोहित गुप्ता,सह सचिव सोनू कुमार,वरिष्ठ साथी रणदीप माथुर,शिवशंकर पांडेय,मनोज प्रजापति,मनीष ,प्रिंस आदि शामिल रहे।

