Saturday, August 30, 2025
बस्ती

उप जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)  आज शनिवार को जिलाधिकारी बस्ती द्वारा नामित शैलेश दूबे, उपजिलाधिकारी सदर, जिला-बस्ती के नेतृत्व में आज रामनगर गड़गोडिया, बस्ती स्थित सिंचाई कालोनी के मुख्य द्वारा के बांयी तरफ विगत् कई वर्षो से आशा देवी पत्नी अवधेश यादव तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किये गये अवैध अध्यासन को मुक्त कराने हेतु आर0के0गौतम, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-4,बस्ती द्वारा जिलाधिकारी बस्ती द्वारा नामित मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी, सदर, बस्ती के नेतृत्व में संयुक्त टीम सत्येन्द्र प्रसाद, जूनियर इंजीनियर, गिदही पावर स्टेशन (विद्युत विभाग), सतीश श्रीवास्तव लेखपाल एवं अरविन्द सिंह लेखपाल, राकेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज, रोडवेज बस्ती तथा इस कार्यालय के करूणाकर, सहायक अभियन्ता तृतीय (मुख्यालय) सरयू नहर खण्ड-4,बस्ती, वेद प्रकाश पाण्डेय जूनियर इंजीनियर मुख्यालय तथा जितेन्द्र कुमार जूनियर इंजीनियर के उपस्थिति में अवैध अति