उभर रहे चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को विधायक ने किया सम्मानित

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात) कप्तागंज विधानसभा के मध्यम वर्गीय किसान रामदुलारे चौधरी के पुत्र चन्द्र प्रकाश चौधरी को कला द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु बुधवार को बीआरसी बभनान में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के अवसर लोकप्रिय विधायक कप्तानगंज विधानसभा, बस्ती सी.ए.चन्द्र प्रकाश शुक्ल एवं लोकप्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी गौर,बस्ती कपिल देव द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया,सम्मान पत्र देते हुए इनके कार्यों की मुक्त कंठ से खूब सराहना की,ललित कलाओ के धनी चित्रकार चन्द्र प्रकाश द्वारा लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों बच्चों को मुफ्त में ऑनलाइन व्हाट्स एप्प के माध्यम से कला की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं तथा शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने लिए नित नये प्रयोग कर रहे युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी नें लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने हेतु अपने चित्रों से समाज को प्रेरित व लगातार चित्रों का सृजन कर समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं। कला के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी चन्द्र प्रकाश अनुदेशक पद पर कार्यरत है।

