Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

उर्मिला एजुकेशन का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत

बस्ती : विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी यू0पी0 बोर्ड परीक्षा- 2021 परिणाम उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय का इंटरमीडिएट / हाईस्कूल 2021 का परीक्षा परिणाम विद्यालय के छात्र / छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं।

इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अलमास जहां 446/500 (89.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमृता सोनी 444/500 (88.8%), मो0 दानिश 442/500, आलोक कुमार 441/500, सहित छात्रों ने अंक प्राप्त करके विद्यालय / जिले का नाम रोशन किया।

वाणिज्य वर्ग में बस्ती विद्यालय में प्रथम स्थान छात्रा हिमांशु चौधरी 392/500 (78.4%),छात्रा माधवी मिश्रा 391/500 (78.2%), खुशी कन्नौजिया 390/500 (78.0%)अंक प्राप्त किया।

इसी क्रम में हाईस्कूल परीक्षा में छात्र भोला यादव 557/600 (92.83%),आस्था चौधरी 555/600 (92.5%) , आयुष सिंह 552/600 (88.0%), फजले हक 552/600 (92.0%), अभय प्रताप 550/600 (91.6%), अनंत प्रभात 548/600 (91.33%), अंजनी नंदन 548/600 (91.33%), विराट 547/600 (91.16%), अभिनव सिंह 546/600 (91.0%) आदि ने अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक – विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य – नरेन्द्र सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, बसन्त गुप्ता, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, उदय प्रताप सिंह, संतोष सिंह, राकेश पांडेय, श्रवण चौधरी, मनोज मिश्रा, स्तुति मिश्रा, श्वेता पांडेय आदि ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी हैं। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

×