Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

एंक्वास अवार्ड से पीएचसी में बढ़ेंगी मरीजों के लिए सुविधाएं

एंक्वास अवार्ड पाने वाली मंडल की पहली पीएचसी बनी कुदरहा

बस्ती। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), कुदरहा को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एंक्वास) अवार्ड से मिलने वाले इनाम से वहां मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। एंक्वास अवार्ड हासिल करने वाली पीएचसी कुदरहा, बस्ती मंडल की पहली पीएचसी बन गयी है। अवार्ड की राशि के तौर पर लगातार तीन साल तक पीएचसी को हर साल तीन लाख रुपए मिलेंगे। इस राशि से सुविधाएं बढ़ने का फायदा यहां के स्थानीय मरीजों को मिलेगा।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज वारिस ने बताया कि अवार्ड से मिलने वाली राशि से सबसे पहले वह अस्पताल में सोलर सिस्टम लगाए जाने की व्यवस्था कराएंगे, जिससे बिजली जाने पर भी मरीजों को असुविधा न हो। इसके अलावा वार्ड में एसी लगाए जाने की भी उनकी योजना है। प्रसव कक्ष में भी सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। पीएचसी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 80000 जनता को यह पीएचसी सेवा प्रदान कर रही है। प्रतिदिन ओपीडी में यहां लगभग 150 मरीज आते हैं, इसमें सर्वाधिक संख्या जरूरतमंद मरीजों की होती है।

जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. अजय कुमार ने बताया कि बस्ती मंडल में एंक्वास के लिए चयनित होने वाली यह पहली पीएचसी है। पीएचसी के छह विभाग का नेशनल टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया था। इसमें ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, जनरल एडमिन, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम व पैथॉलोजी लैब की सुविधाएं शामिल रहीं। 13 व 14 जून 2022 को नेशनल टीम ने इन विभागों के राष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुसार मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। इससे पहले राज्य स्तरीय स्टेट टीम ने आठ व नौ नवंबर 2021 को मूल्यांकन किया था।

70 प्रतिशत नंबर मिलने पर पास माना जाता है। नेशनल टीम के ए मूल्यांकन में कुदरहा पीएचसी को 86 प्रतिशत अंक मिला है। सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट व इंफेक्शन कंट्रोल में पीएचसी को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिला है। पीएचसी को मानक अनुरूप बनाने में वहां के स्टॉफ के साथ ही मंडलीय क्वालिटी कंसल्टेंट गोरखपुर डॉ. जसवंत मल्ल, धनंजय सिंह हास्पिटल मैनेजर जिला अस्पताल, मंडलीय क्वालिटी सहायक जीशान अली, यूनिसेफ के मंडलीय क्वार्डिनेटर सुरेंद्र शुक्ला व सभी कार्यक्रमों के प्रोग्राम मैनेजर ने सहयोग प्रदान किया गया।

पीएचसी के एंक्वास में चयनित होने पर डॉ. आफताब रजा, डॉ. अश्विनी, डॉ. शशि, डॉ. वरूण और डॉ. प्रियंका सहित अन्य स्टॉफ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

×