Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

एक अदद रास्ते को खुलवाने के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण,नहीं हो रही सुनवाई,गांव में मुख्य मार्ग पर है दबंग का कब्जा

बस्ती :- मामला बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा ग्राम सभा का है जहां एक परिवार ने पूरे गांव का रास्ता रोक रखा है पर आमादा है आलम ये है कि पूर्व का व्यक्ति पश्चिम और पश्चिम का पूर्व नहीं जा सकता । गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले एक मार्ग पर ,गांव के ही राम विनोद,इंद्रजीत,और इंद्रसेन के घर के सामने से जाता है। इस मार्ग पर ये लोग कब्जा करने की कोशिश करते रहते है और किसी को चलने नहीं देते।इं लोगो की कोशिश है कि मार्ग को पूरी तरह से हमेशा के लिए बन्द के दिया जाय।

रास्ते को खुलवाने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसपर खुलवाने का आदेश so और राजस्व अधिकारी को जांचोपरांत कार्यवाही करने का निर्देश था लेकिन ना तो अब तक कोई कार्यवाही हुई नहीं कोई अधिकारी जांच को पहूचा।और अब गांव वाले आदेश लेकर अधिकारियों के कार्यालयों पर दौड़ रहे है।

 

गांव वालो के अनुसार विपक्षी के घर में एक व्यक्ति इंद्रजीत खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताता है और यही बता कर वह अधिकारियों पर दबाव बनाता है जिसकी वजह से अब तक कोई अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार ही नहीं होता।

 

गांव वालो के अनुसार रास्ता दशकों से सार्वजनिक और सनातनी रास्ते के रूप में गांव वालो द्वारा में उपयोग में आता रहा है।सुलह समझौतों के दस्तावेजों में भी इसका उल्लेख है।

 

आपको बता दे की एसडीएम द्वारा रास्ते को खोलवाने और अवरोध को हटाने का आदेश 7 जुलाई को ही दे दिया गया था लेकिन आदेश के बावजूद राजस्व कर्मचारी उक्त व्यक्ति के दबाव में मामले को निस्तारित करने की जगह पर आजकल कह कर दौड़ा रहे है।

×