Wednesday, July 16, 2025
बस्ती मंडलसंतकबीरनगर

एडीएम ने शहर में साफ-सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण

संतकबीरनगर :- 23 जून 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य के साथ आगामी बरसात के मौसम में शहर में जलभराव से निजात हेतु किये जा रहें प्रयासो का स्थलीय निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहें कार्यो जैसे- मेहदावल बाईपास से नगर पालिक परिषद के मध्य बन रहें नाली, डाक बंगला के सामने, ईरम फर्नीचर के पास रेलवे लाइन के किनारे पोकलैण्ड से किये जा रहे नाले की सफाई एवं घोरखल रोड पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे नाले की सफाई कार्यो की स्थिति एवं कार्य में प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि स्टेट ट्रान्सपोर्ट मेंहदावल बाईपास तक कच्चे नाले की खुदाई कार्य आगामी 30 जून 2022 तक प्रत्येक दशा में करा लिया जाए। जिससे शहर में जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।

×