Saturday, August 30, 2025
बस्ती

एम्बूलेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी समर्थन में पहुंचे सुदामा पांडेय

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) ” जीवनदायिनी ऐम्बूलेंस संगठन “ के बैनर तले तथा बस्ती एम्बूलेंस संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर पांडेय व जिला महामंत्री आर बी साहू के नेतृत्व में जिला अस्पताल पर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।आज कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने के लिए सामाज सेवी चंद्रमणि पांडेय ‘सुदामा’ जिला पहुंचे।

पर

सुदामा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां सरकार एक तरफ रोजगार देने का वादा कर रही है वही आज उत्तर प्रदेश में ए एल एस एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को निकालने का काम किया जा रहा है। जो कि न्याय उचित नहीं है।

उन्होंने कहा अगर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तत्काल सरकार द्वारा नहीं किया गया तो चंद्रमणि पांडेय ” सुदामा ” विधानसभा तक इन एंबुलेंस कर्मचारियों के लिए धरना प्रदर्शन करेंगें।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे,उप कोषाध्यक्ष रमेश यादव, जिला महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव,जिला संगठनमंत्री राममणि ओझा, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर पांडेय,उप मीडिया प्रभारी अनूप पांडेय, जिला प्रवक्ता महेंद्र कुमार, जिला सलाहकार शंभूनाथ, रमेश यादव, रवि प्रताप पाठक, अभय कुमार पाठक, अंकित पांडेय,श्यामसुंदर, परमात्मा प्रसाद,कुशल यादव, श्रीनिवास मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, हेमंत मिश्रा, विजय कुमार चौरसिया, अर्जुन, राम भेज गौड़, सजीवन सिंह,मृलाण सागर चौधरी, गणेश शंकर मिश्रा, रामसुंदर गुप्ता, इंद्रदेव चतुर्वेदी ,बालगोविंद मिश्रा, बलराम,श्याम कांत पांडेय,बृजेश कुमार पांडे, सुरेंद्र प्रसाद, चंद्रेश कुमार पाठक , सुरेंद्र यादव,संत कुमार, रामकिशन वर्मा, राधेश्याम, दिलीप कुमार, अवधेश पांडे, मुकेश पांडे , मुंशी राम,नीरज पांडे,आदि एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहें।

1