Tuesday, July 15, 2025
बस्ती मंडल

कबीर आदित्य नारायण तिवारी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वितीय वार्षिक बैठक में पर्यावरण सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया गया

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)  9/05/2021 कबीर आदित्य नारायण तिवारी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा रंजना जी ने जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है।

यही वजह है आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है।

इसी क्रम में संस्था द्वारा पर्यायवरण दिवस पर 5001 पेड़ लगा कर प्रकृति को बचाने का प्रण लिया है. आपदा से प्रभावित होने वाले लोगो को वृद्धाश्रम में उचित देखरेख प्रदान करने का भी कार्य किया जा रहा है वर्तमान आपदा के समय में संस्था द्वारा लोगो को टीका लगवाने तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया है.

×