Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

कमर्शियल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 27 तक जमा करे

बस्ती,21जुलाई:-जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 14 दिनांक, 27.6.2022 के द्वारा जो वाहने दिनांक 1.4.2022 या उससे पूर्व इस कार्यालय में पंजीकृत है एवं वर्तमान समय में कर बकाया से आच्छादित है।

उन परिवहन यानों का शासन द्वारा देय पेनाल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी गई है।

जिसकी अंतिम तिथि 26.7.2022है,जिनके पास कामर्सियल वाहन,जे सी बी आदि वाहन है जिनकी कर बकाया है ।वो जल्द से जल्द कार्यालय में दिनांक 26.7.2022 के पूर्व आकर एक हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

।रनिस्ट्रेशन शुल्क जमा होने की तिथि से 30दिन के अंदर बकाया कर जमा कर सकते हैं।बस्ती जिले में लगभग 8000वाहन स्वामियों के ऊपर 19 करोङ रुपये बकाया है।
साथ ही बस्ती जनपद में कुल912 स्कूली वाहने पंजीकृत है जिसमे से212स्कूली वाहनों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा चुकी है।यदि ऐसे वाहन स्कूलों में संचालित पाई जाती है तो उन स्कूल प्रवन्धक/प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।

।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रवन्धक की होगी।साथ ही यह भी अवगत कराना है कि स्कूलों में संचालित ऐसी वाहने जिसकी फिटनेस समाप्त/पंजीयन निलंबन किया जा चुका है ,वो अपनी वाहने फिटनेस हेतु पुनः कार्यालय में सम्भागीय निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें,जिसके निरीक्षणों प्रान्त फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।

।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)पंकज सिंह ने बताया कि वाहन स्वामियों के लिए यह सुनहरा अवसर है,जल्दी करें और इस सुनहरे अवसर का पूरा पूरा लाभ उठावें,तथा अपने वाहनों का बकाया कर जमा करते हुए पेनाल्टी का शत प्रतिशत की छूट प्राप्त करें।

×