Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

करवल कालोनी में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने दी दबिश

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा, विशेष परिवर्तन अभियान के लिए दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम मे जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आज दिनांक 07/07/21 को पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग/ आबकारी प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा , थाना मुंडेरवा में स्थित करवल कॉलोनी दबिश दी गई ।जिसमे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और,शराब बनाने के उपकरण को बरामद किये गए ।

 

इस दौरान 08 चढ़ी भठ्ठियों को भी नष्ट किया गया ।लगभग 12 कुंतल महुआ लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने संबंधी उपकरणों को कब्जे में लिया गया।

 

×