कर्क का साप्ताहिक राशिफल (12 जुलाई से 18 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- इस सप्ताह आपका मूड अधिक भावुक, संवेदनशील रहेगा क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में आपकी उदीयमान राशि में 3 ग्रह मंगल, चंद्रमा और शुक्र की युति होगी। जिसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ, संकोच महसूस कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें।
इस सप्ताह आप घर-परिवार में अपनी छवि को बेहतर करने के लिए, अपनी आय से अधिक ख़र्च करते दिखाई देंगे ऐसा व्यय भाव में सूर्य के गोचर के कारण हो सकता है। इस कारण आप सदस्यों के बीच अपनी छवि तो बेहतर करने में सफल होंगे, परंतु यूँ बिना योजना धन ख़र्च करना भविष्य के लिए, आपके जीवन में आर्थिक तंगी उत्पन्न कर सकता है। इस सप्ताह क्योंकि परिवार के चतुर्थ भाव का स्वामी आपकी राशि में विराजमान होगा ज़रूरत पड़ने पर जब-जब आप खुद को अकेला महसूस करेंगे तो, उस समय आपके माता-पिता आपको अपना आशीर्वाद देते हुए, आपका मनोबल बढ़ाने का कार्य करेंगे। इससे आपका पारिवारिक जीवन सुचारु ढंग से चलता रहेगा।
इसके अलावा आपकी राशि पर शनि की दृष्टि के कारण इस सप्ताह आपको सामान्य से कम मेहनत करनी होगी क्योंकि इस समय अवधि में आपको अपनी मेहनत के उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे, जिससे आपकी स्थिति भी बेहतर होगी। इस समय वो छात्र जो किसी इंटरशिप के लिए आवदेन कर रहे हैं, उनके लिए ये समय शुभ रहेगा। हालांकि इसके लिए आपको ये बात भी ध्यान रखनी होगी कि, पहले से ही अपने सारे दस्तावेज़ एकत्रित कर लें और उसके बाद ही किसी भी चीज़ के लिए आवेदन करें।
उपाय- सोमवार का व्रत करें

