कसौधन महासभा की बैठक में उठे मुद्दे भाजपा द्वारा टिकट न दिये जाने से रोष

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) कसौधन महासभा के जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन की अध्यक्षता में बुधवार को महासभा की बैठक शिवनगर तुरकहिया स्थित अध्यक्ष के आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक में कसौधन समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक स्थितियोें पर विचार करने के साथ ही इस बात पर दुःख व्यक्त किया गया कि कसौधन समाज ने भाजपा की खुलकर मदद किया किन्तु टिकट वितरण में कसौधन समाज के लोगों की घोर उपेक्षा हुई है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये वृजकिशोर कसौधन ने कहा कि उनके समाज के लगभग 90 प्रतिशत लोग जनसंघ से लेकर भाजपा के प्रबल समर्थक और मतदाता रहें हैं। समय-समय पर कसौधन समाज के लोगों ने हिन्दुत्व की रक्षा के लिये बलिदान दिया किन्तु पिछले पिछले पांच वर्ष में भाजपा की सरकार में कसौधन समाज के लोग पिछड़े वर्ग का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये भटकते रह गये।
धरना प्रदर्शन के बाद भी उनकी जायज मांग को नहीं सुना गया। कहा कि यदि भाजपा नेतृत्व द्वारा इसी तरह से कसौधन समाज की उपेक्षा जारी रही तो कसौधन महासभा अपना राजनीतिक दल बनाने पर विचार कर सकती है।
इस प्रकार की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि हमंेें अपने राजनीतिक अधिकारों को हासिल करने के लिये अन्य दलों में भी पैठ बनाना पड़े तो समाज के लोगों को पीछे नहींे हटना चाहिये। यदि समाज के लोग उपेक्षा पर चुप रहे तो उनका राजनीतिक अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।
कसौधन महासभा की बैठक में मुख्य रूप से राजेश कसौधन, राजेन्द्र कसौधन, आदर्श कसौधन, शेषनारायण कसौधन, शुभम कसौधन, सौरभ कसौधन, पिन्टू कसौधन, अमरनाथ कसौधन, हिमांशु कसौधन, मनोज कसौधन, अंकुर कसौधन, राम गोपाल कसौधन के साथ ही महासभा के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

