Monday, July 14, 2025
बस्ती मंडल

काली नदी पर 8 साल से अटके पुल के अप्रोच निर्माण का रास्ता साफ, गांव वालो ने जताई सहमति

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) काली नदी पर निर्माणाधीन पुल का विवाद जिला अधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा के प्रयास से समाप्त हो गया। दो-तीन दिन के भीतर इस पुल के एप्रोच का निर्माण शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बस्ती की ओर माझा किता अव्वल में पुल का एप्रोच बन गया है परंतु नदी के उस पार अयोध्या में माझा काजीपुर विश्वा तथा रामपुर पोवारी गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के कारण एप्रोच नहीं बन पा रहा था। हालांकि नदी के उस तरफ भी जमीन बस्ती जनपद की ही है लेकिन गांव वासियों के विरोध के कारण 8 साल से अप्रोच नहीं बन पा रहा था।

दोनों जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान बस्ती आशीष श्रीवास्तव तथा अयोध्या के एसपी शैलेश पांडे एवं एसडीएम हरैया सुखबीर सिंह, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तथा पुल बन जाने से उनके फायदों की जानकारी भी दी।

ग्रामीणों ने अधिकारियों के बातों को सुना एवं पुल बन जाने को सहमत हो गए हैं। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अभियंता भी उपस्थित रहे।

×