Saturday, August 16, 2025
राशिफलसाप्ताहिक

कुंभ राशिफल (12 जुलाई से 18 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी क्योंकि आपकी राशि में गुरु की कृपा रहेगी। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके कारण आप अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए, कम प्रयास भी करेंगे तब भी, आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल हो सकेंगे। यदि आप साझेदारी में कारोबार करते है तो, आपको इस सप्ताह आपके सहयोगियों के घर के स्वामी पर बुध के प्रभाव के कारण अपने साझेदार से संबंध सुधारने की जरुरत रहने वाली है।

क्योंकि ऐसा करके ही आप उनकी मदद से, अच्छा आर्थिक मुनाफ़ा अर्जित कर सकेंगे। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए ही, अपने प्रयासों को सही दिशा में आगे बढ़ाते रहें। चूँकि आपके अध्ययन घर में दो ग्रह सूर्य और बुध की युति होगी। सितारों की चाल से इस दौरान, आपकी नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता, निखर कर सामने आएगी। जिसके कारण आप कार्यस्थल पर, अपनी अलग पहचान और सम्मान पाने में सफल रहेंगे।

इसके अलावा इस दौरान आपके दशम भाव में केतु के प्रभाव के कारण आपको कार्यस्थल पर, किसी महिला सहकर्मी का भी भरपूर साथ मिलने की संभावना है। आपका साप्ताहिक फलादेश शिक्षा में आपके लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे।

उपाय- दिन में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें