Sunday, August 31, 2025
बस्ती

दो दिवसीय विराट कुश्ती महादंगल का हुआ समापन

मार्तण्ड प्रभात (राजकुमार) :-  नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाज़ार मे दो दिवसीय विराट कुश्ती महादंगल का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया ।

उन्होने कहा कुश्ती का आयोजन कर दूर दराज पहलवानो को बुला कर प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है। उमेश पहलवान और वीरेंद्र पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमे उमेश पहलवान विजयी रहे अनुज पहलवान व अशीष पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमे अशीष पहलवान विजयी रहे।

महिला पहलवान पूजा व ज्योति पांडेय के कुश्ती हुई जिसमे ज्योति पांडे की हार हुई। मंजीत व करियर शरीफ के पहलवान के बीच बराबरी रहा। आखिरी कुश्ती नितिन व तूफान सिंह के बीच हुई जिसमे नितिन पहलवान विजयी रहे।

मौके पर मौजूद रमेन्द्र बहादुर सिंह, रंगनाथ मिश्रा डा रुद्रनारायण त्रिपाठी,मो0 मुशतफा मोबिन, रूपेंंद्र सिंह, रमाशंकर चौबे,पवन उपाध्याय,सत्यप्रकाश उपाध्याय, सूरज,रणजीत गुप्ता, विवेक सिंह,राजकुमार, मौजूद रहे।