कृषि अपशिष्ट जलाने की रोकथाम के लिए तहसील स्तर पर टीम गठित

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पराली/अन्य कृषि अपशिष्टों के जलाये जाने के रोकथाम हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में तहसीलवार टीम का गठन किया है। उन्होने प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी को उड़नदस्ता टीम का प्रभारी नामित किया है।
सदर तहसील में उप जिलाधिकारी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड सदर, साॅऊघाट, बनकटी, बहादुरपुर एवं कुदरहाॅ शामिल है।
उप जिलाधिकारी रूधौली के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी रूधौली तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि रूधौली, उप जिलाधिकारी भानपुर के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी भानपुर तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि रामनगर एवं सल्टौआ तथा उप जिलाधिकारी हर्रैया के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि कप्तानगंज, दुबौलिया, गौर, हर्रैया, परसरामपुर एवं विक्रमजोत शामिल है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उपरोक्त सचल दस्ते के क्षेत्राधिकार में किसी भी स्थिति में पराली या अन्य कृषि अपशिष्ट न जलाये जाय। इसके लिए लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों को सम्मिलित करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाय। कही भी फसल अवशेष जलाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित को दण्डित करने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।

