Wednesday, October 15, 2025
कोरोना अपडेट

कैंप लगाकर गांव में हुआ कोविद वैक्सीनेशन , उत्साहपूर्वक लोगो ने कि सहभागिता

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोराना के विरुद्ध युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे हर गानव में कैंप लगा कर 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को टीका लगा कर प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज साऊघाट विकासखण्ड के मच्खिरिया ग्राम सभा के रहठौलि और माचखिरिया में कैंप लगा कर कुल 44 लोगो को लगाया गया।जिसमे 22 लोग रठौली बूथ पर और 22 को मचखिरिय में टीका द्वारा प्रतिरक्षित किया गया।

 

टीकाकरण के इस कार्यक्रम में प्रधान अनिल मिश्रा,सेक्रेट्री नेहा वर्मा,ANM ललिता देवी, आगनवाड़ी श्रीमती गुलाबपती मिश्रा ,मिनी आंगनबाड़ी नीलम, आशा बहू आशा देवी और गांव के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। तथा लोगो को प्रेरित कर टीकाकरण में सहयोग किया।प्रधान अनिल मिश्रा की तरफ से जलपान आदि की व्यवस्था की गई ।

2