Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

खराब सड़क, प्रकाश व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती। वार्ड नम्बर 18 बेलवाडाड़ी, मिल्लतनगर के नागरिकों ने मंगलवार को अधिवक्ता सलमान अहमद के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर वार्ड के समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। ज्ञापन सौंपते हुये सलमान अहमद ने बताया कि वार्ड की अधिकांश इण्टर लाकिंग सड़क जगह- जगह पर टूट चुकी है और उनमें जल भराव बना रहता है।

बताया कि 7 अक्टूबर को जामा हंफिया मदरसे से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलता है जो मिल्लत नगर रजा मस्जिद होते हुये जाता है। यदि इसके पूर्व इण्टर लाकिंग सड़क की मरम्मत न करायी गई तो लोगों को काफी असुविधा होगी। खराब सड़क के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। उन्होने वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सोडियम लाइट लगाये जाने का आग्रह किया है।

उन्होने चेतावनी दिया कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान न हुआ तो वार्ड के लोग नगर पालिका कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मो0 इरशाद, सलमान शाह, पंकज कुमार, ऋतिक कुमार, सहबान अहमद, जीशान फारूकी आदि शामिल रहे।

×