Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

गणतंत्र दिवस पर सिख वेलफेयर सोसायटी ने किया विविध आयोजन

गणतंत्र दिवस पर सिख वेलफेयर सोसायटी ने किया विविध आयोजन
बस्ती । जनपद के गणतंत्र दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।  पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संयोजक सरदार जगबीर सिंह की अगुवाई में गांधी कला भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और कम्पनी बाग स्थित गुरु गोविन्द स्मृति पर माल्यार्पण करने के बाद  कैंप कार्यालय गुरु गोविंद सिंह चौक कम्पनी बाग बस्ती में  गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले  महान सेनानियो को याद किया गया । राष्ट्रीय एकता अखण्डता और संविधान की  रक्षा का संकल्प लिया गया ।  इसी के साथ जिला कारागार बस्ती में मिष्ठान वितरण के रूप बिस्कुट अपर जिलाधिकारी  कमलेश चंद्र के साथ वितरित किया गया ।

इसी कड़ी में जिला अस्पताल बस्ती में फल वितरण  कार्यवाहक मुख्य अधीक्षक डाक्टर राम प्रकाश जी के साथ वितरित किया किया ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  हरमनबीर सिंह, समाज सेवक  किशोरी लाल, अरुणेश कुमार, उर्वरी कौर, चन्द्र प्रकाश शर्मा, रामबिलास,  अमृतपाल सिंह ‘सनम’  आदि ने योगदान दिया।

×