Monday, July 14, 2025
बस्तीराजनीति

गीता भारती महादेवा में कर रही है लगातार जन संपर्क

बस्ती – सपा नेत्री गीता भारती ने महादेवा विधानसभा के बिरउपुर, बभनिपाये खुर्द, कैथवलिया, केउचा, एकसडा़, डारीडीहा, गाँवो के लोगो से मुलाकात किया और अशीर्वाद मांगा।

इसके साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी किया और महादेवा विधानसभा में सपा सरकार में कराये गये तमाम विकास कार्यों की लोगों को जानकारी दी और कहा की जनविरोधी नीतियों पर चल रही भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।

उन्होंने बताया की शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे के दर्द को महसूस कर सपा ने पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है |

उन्होंने जनता से 2022 के चुनाव में फिर एक बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया | इस दौरान गाँव के राधेश्याम, उमेश, अखिलेश,करन, राहुल तमाम युवा और बूढ़े बुजुर्ग भी मौजूद रहें।

×