गुड़गांव से भागकर समस्तीपुर जा रही बालिका को सीडब्ल्यूसी ने माता पिता को सौंपा

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव जिले की निवासी एक नाबालिग बालिका जो अपने घर से भागकर बिहार के समस्तीपुर जा रही थी को सीडब्ल्यूसी ने बालिका के माता-पिता को बुलाकर सौंप दिया बेटी को पाकर माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
गौरतलब है कि गुड़गांव जिले के थाना बिलासपुर स्थित जमालपुर निवासी 16 वर्षीय एक बालिका अपनी एक सहेली तथा एक किशोर के साथ घरवालों से बिना बताए एक सप्ताह पूर्व निकल गई थी, घर वालों ने बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट मुकामी थाने में दर्ज करवा रखी थी।
बालिका की संदिग्ध हालात को देखते हुए बस्ती जीआरपी ने पकड़ कर बस्ती चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया था, चाइल्ड लाइन ने बालिका को आवश्यक कार्यवाही के लिए न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया था, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बालिका का मेडिकल करवाने के साथ ही बालिका के परिजनों को खोजकर न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया था।
शनिवार को बालिका के माता पिता तथा उसके नाना ने न्याय पीठ के समक्ष आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने के साथ बालिका को घर लेकर जाने का अनुरोध किया था, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, मंजू त्रिपाठी की टीम ने कानूनी कार्रवाई के बाद बालिका को उसके माता पिता को सौंप दिया।
कहा कि बालिका को गुड़गांव की सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत कर अगला आदेश प्राप्त करें। बालिका के नाना ने बताया कि हम लोग बालिका के लिए बहुत परेशान थे।

