कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में18 दुकान जल कर राख ,लाखो का हुआ नुकसान

गोरखपुर । गोरखपुर के गोला कस्बे में स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स में सुबह भीषण आग में लाखो का सामान जल कर राख हो गया ।आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियो ने छह घंटे की मससक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर एडीएम प्रशासन पीडी गुप्ता, एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, एसडीएम रोहित मौर्य ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
कस्बे में गुलाब गुप्ता का बड़ा कॉम्प्लेक्स स्थित है। इसमें कस्बे के ही करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की थोक एवं फुटकर की दुकानें स्थित हैं। कांप्लेक्स के तीसरे तल पर स्वयंवर मैरिज हाल स्थित है।
सुबह करीब 7:00 बजे कांप्लेक्स में स्थित दुकानों से धुआं उठ रहा था। लोगों ने देखा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि हालात पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था।
मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास तेज कर दिया गया। कुछ देर में फायर ब्रिगड की 4 गाड़ियां और पहुंची तब जाकर 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में 18 दुकानें जलकर राख हो गईं। इनमें रखे 15 लाख रुपए कैश समेत लाखों के सामान भी जलने की सूचना है । इस कॉम्प्लेक्स में 30 दुकानें हैं। जबकि, उपर के हिस्से में स्यंबर मैरिज हाल चलता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस कॉम्प्लेक्स में गोला के ही रहने वाले दीपचंद मद्धेशिया ने 18 दुकानें किराए पर ली थी। वह कास्मेटिक समेत कई दुकानें चलाते थे। उनकी कई दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं, अमित जनरल स्टोर, उपेंद्र जायसवाल की चायपत्ती की दुकान और अभय गुप्ता के स्वयंवर मैरिज हॉल में रखा लगभग पूरा सामान भी जल गया।

